जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन सोलन 21 दिसंबर :
आज जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन सोलन में आयोजित किया गया। बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं और किसी संगठन द्वारा 100 वर्ष पूरे करना एक बड़ी उपलब्धि है । इस ऐतिहासिक क्षण पर आज बैंक के सभी निदेशक गण , सोसाइटी के सदस्य , शेयर होल्डर शामिल हुए। बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने सभी के समक्ष बैंक वित् वर्ष 2023-24 की वितीय स्तिथि सभी के समक्ष प्रस्तुत की।
शताब्दी वर्ष केवल समय के मील का पत्थर नहीं है अपितु यह हमारे सामूहिक प्रयासों, हमारी प्रतिबद्धता, और हमारे समुदाय के प्रति सेवा भावना का प्रमाण है | आज का दिन हमारे बैंक और समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण और गौरवशाली है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हमने अपने कथेड़ स्थित नए भवन में संचालन आरभ कर दिया है जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के सुअवसर पर 20 अगंस्त 2024 को किया गया है | यह भवन न केवल हमारे बैंक की प्रगति और स्थिरता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सामूहिक मेहनत, समर्पण, और सदस्यों के विश्वास का परिणाम है।यह नया भवन हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक आधुनिक, सुलभ और सुविधा-संपन्न स्थान प्रदान करेगा।यह भवन बेहतर सेवाओं, तेज़ प्रक्रियाओं, और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का केंद्र बनेगा।कर्मचारियों के लिए यह स्थान एक प्रेरणादायक और सुविधाजनक कार्यस्थल प्रदान करेगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सेवा स्तर में सुधार होगा।
1924 में स्थापित यह बैंक एक छोटे से संगठन के रूप में शुरू हुआ था। तब बैंक का उद्देश्य स्थानीय किसानों को कृषि सहकारी सभाओं के माध्यम से सशक्त बनाना था।आज, 100 वर्षों के बाद, न केवल ज़िला बल्कि राज्य और देश के सहकारी आंदोलन में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े हैं | बैंक की पहचान इसके लोगो(LOGO) से होती है क्योंकि लोगो(LOGO) ध्यान आकर्षित करता है और एक मजबूत पहली छाप छोड़ता है | लोगो (LOGO) ब्रांड की पहचान का आधार होता है, और आपको प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है। । बैंक का लोगो किसान की समृद्धि को दर्शाता था। यह लोगो काफी वर्षों तक जोगिंदरा बैंक की पहचान रहा है परन्तु लगातार बदलते बैंकिंग परिवेश में और 100 वर्षों के सफर के उपलक्ष्य पर बैंक ने अपने इस पुराने लोगो(LOGO) को रिटायर करने का निर्णय लिया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बैंक के नए लोगो(LOGO) को जारी किया है और पूर्ण विश्वाश है की बैंक अपने इस नए आकर्षक लोगो(LOGO) के साथ अपनी एक नयी मजबूत पहचान बनाने में अवश्य सफल होगा।
बैंक का नेट एनपीए 0 प्रतिशत , ग्रॉस एनपीए 3.54 प्रतिशत सीआरएआर ( (CRAR) 9.00% के आवश्यक स्तर से बहुत ऊपर 15.57% है जो की बैंक की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शता है और इन आकड़ो की बदौलत अभी हाल ही में गोवा में बैंक को बेस्ट प्रोमिसिंग लीडरशिप बैंक के अवार्ड से नवाजा गया। बैंक ने अपने व्यवसायी ग्राहको के लिए QR कोड की सुविधा प्रदान कर दी है जिसकी मद्द्त से अब सभी सोसाइटीज स्कैनर के माध्यम से लेनदेन कर सकेगी।
वित्तीय वर्ष 31.03.2024 तक बैंक की मुख्य उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:
• बैंक का कुल कारोबार 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
• बैंक की कुल जमाराशि 1392 करोड़ रुपये है।
• कुल ऋण अग्रिम 611 करोड़ रुपये से अधिक है
• बैंक की कार्यशील पूंजी 1825 करोड़ रुपये है।
• बैंक की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है।
• बैंक का सकल लाभ और शुद्ध लाभ साल दर साल बढ़ रहा है।
2023-24 के लिए सकल लाभ 33.58 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19.71 करोड़ रुपये था।
• बैंक पिछले 4-5 वर्षों से नियमित रूप से सदस्यों को 15.00% की दर से लाभांश का भुगतान कर रहा है। जिसे वर्ष के लिए 20% किया गया।
• प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 100% है जो आवश्यक स्तर 70% से बहुत अधिक है।
• जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर 33 शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ अन्य बैंकों के बराबर बैंकिंग सेवाएँ। सभी 33 शाखाएँ 8 ATM के साथ पूरी तरह से CBS हैं |
• 2 पूर्ण शाखाओं और 4 विस्तार काउंटरों वाले 6 नए स्थानों को RBI द्वारा लाइसेंस दिया गया है और जल्द ही इन्हें खोला जाएगा।
इस अवसर पर बैंक के निदेशक बुध राम ठाकुर , जितेंदर ठाकुर , विजय ठाकुर , किरण कोंडल , डॉ जगदीश शर्मा ,हजूरा सिंह , लाज किशोर, प्रबंध निदेशक पंकज सूद और करीबन 230 से अधिक सदस्य मौजूद रहे।